Tuesday, October 16, 2012

बिना परिचय-पत्र और शुल्क रसीद के मतदान संभव नहीं

गाँधी महाविद्यालय, उरई में छात्र-संघ चुनाव २०१२-१३ हेतु मतदान १८ अक्टूबर २०१२ को प्रातः ८ बजे से अपराह्न १ बजे तक होगा. चुनाव अधिकारी डॉ राकेश नारायण द्विवेदी ने बताया कि जो विद्यार्थी मतदान करना चाहते हैं वे समय से महाविद्यालय में उपस्थित हों. समयसीमा के पश्चात किसी को भी मतदान नहीं करने दिया जायेगा.
छात्र-छात्राएं अपने साथ अपना परिचय-पत्र और प्रवेश रसीद की मूल प्रति लेकर आयें..इनके न होने पर मतदान से वंचित कर दिया जाएगा.
चुनाव अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को भी सूचना दी कि वे मतदान के लिए और मतगणना के लिए अपने-अपने अभिकर्ता (एजेंट) १७ अक्टूबर तक बनवा लें और मतदान के दिन उन्हें प्रातः ७ बजे महाविद्यालय में उपस्थित होने को कह दें.

No comments:

Post a Comment

आतंकवाद निरोधक दिवस पर गोष्ठी : आजादी का अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की जयंतियाँ एवं दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जारी दिशा-नि...