Thursday, October 18, 2012

गाँधी महाविद्यालय, उरई में छात्र-संघ चुनाव संपन्न = भरत अध्यक्ष, अरुण महामंत्री निर्वाचित






गाँधी महाविद्यालय, उरई में छात्र-संघ चुनाव 2012-13 आज दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. प्रातः 8 बजे से मतदान आरम्भ हुआ जो अपराह्न 1 बजे तक चला. महाविद्यालय के पंजीकृत 1765 विद्यार्थियों में से कुल 809 ने मतदान किया. इसके पश्चात दोपहर बाद 2 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई. इसमें अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों का निर्वाचन हुआ. 



.
अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी थे और महामंत्री पद पर तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. अध्यक्ष पद पर भरत कुमार राजपूत विजयी हुए. उन्हों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवरतन को 316 मतों से पराजित किया. भरत कुमार राजपूत को 517 मत प्राप्त हुए तथा शिवरतन को 201 मत प्राप्त हुए. शेष दो उम्मीदवारों में मनोज कुमार अग्रवाल और हृदेश कुमार राजपूत को क्रमशः 78 तथा 1 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद हेतु निरस्त किये गए मतों की संख्या 12 रही.
 .
महामंत्री पद पर अरुण कुमार गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा को 85 मतों से पराजित किया. अरुण कुमार गौतम को 410 मत प्राप्त हुए जबकि पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा को 325 मत प्राप्त हुए. एक अन्य प्रत्याशी कपिल देव सेन को 41 मत मिले तथा निरस्त किये गए मतों की संख्या 33 रही.
 .
विजयी उम्मीदवारों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओ० पी० शर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ-साथ शपथ भी दिलवाई गई. चुनाव अधिकारी डॉ राकेश नारायण द्विवेदी ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. 
.
.

गाँधी महाविद्यालय छात्र-संघ निर्वाचन संपन्न = भरत अध्यक्ष, अरुण महामंत्री निर्वाचित




गाँधी महाविद्यालय, उरई में छात्र-संघ चुनाव 2012-13 आज दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. प्रातः 8 बजे से मतदान आरम्भ हुआ जो अपराह्न 1 बजे तक चला. महाविद्यालय के पंजीकृत 1765 विद्यार्थियों में से कुल 809 ने मतदान किया. इसके पश्चात दोपहर बाद 2 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई. इसमें अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों का निर्वाचन हुआ. 


 .
अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी थे और महामंत्री पद पर तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. अध्यक्ष पद पर भरत कुमार राजपूत विजयी हुए. उन्हों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवरतन को 316 मतों से पराजित किया. भरत कुमार राजपूत को 517 मत प्राप्त हुए तथा शिवरतन को 201 मत प्राप्त हुए. शेष दो उम्मीदवारों में मनोज कुमार अग्रवाल और हृदेश कुमार राजपूत को क्रमशः 78 तथा 1 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद हेतु निरस्त किये गए मतों की संख्या 12 रही. 



.
महामंत्री पद पर अरुण कुमार गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा को 85 मतों से पराजित किया. अरुण कुमार गौतम को 410 मत प्राप्त हुए जबकि पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा को 325 मत प्राप्त हुए. एक अन्य प्रत्याशी कपिल देव सेन को 41 मत मिले तथा निरस्त किये गए मतों की संख्या 33 रही. 


.
विजयी उम्मीदवारों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओ० पी० शर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ-साथ शपथ भी दिलवाई गई. चुनाव अधिकारी डॉ राकेश नारायण द्विवेदी ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
.
अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए चक्रवार मतगणना निम्न प्रकार रही...
.

अध्यक्ष पद हेतु
.
क्र०
स०
प्रत्याशी का नाम
पहला  चक्र
दूसरा  चक्र
तीसरा  चक्र
चौथा  चक्र
पांचवां चक्र
छटवां चक्र
सातवाँ चक्र
आठवां चक्र
योग
1
भरत कुमार राजपूत
69
69
68
59
63
57
64
68
517
2
मनोज कुमार अग्रवाल
03
18
03
14
16
10
12
02
78
3
शिवरतन
26
12
29
25
20
32
23
34
201
4
हृदेश कुमार राजपूत
00
00
00
00
00
01
00
00
01
5
निरस्त
02
01
00
02
01
00
01
05
12



.
महामन्त्री पद हेतु
 .
क्र०
स०
प्रत्याशी का नाम
पहला  चक्र
दूसरा  चक्र
तीसरा  चक्र
चौथा  चक्र
पांचवां चक्र
छटवां चक्र
सातवाँ चक्र
आठवां चक्र
योग
1
अरुण कुमार गौतम
53
56
54
49
50
52
47
49
410
2
कपिलदेव सेन
07
03
05
07
05
01
07
06
41
3
पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा
33
36
36
35
44
44
45
52
325
4
निरस्त
07
05
05
09
01
03
01
02
33

आतंकवाद निरोधक दिवस पर गोष्ठी : आजादी का अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की जयंतियाँ एवं दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जारी दिशा-नि...