Tuesday, December 24, 2013

गाँधी महाविद्यालय, उरई में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव-2013



गाँधी महाविद्यालय, उरई (जालौन) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव. आज २४ दिसम्बर २०१३ को प्रातः ८ बजे से एक बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान किया गया. मतदान करने के दौरान भी पूर्णरूप से शांति बनी रही. ९०७ विद्यार्थियों ने अध्यक्ष और महामंत्री के प्रत्याशियों के लिए अपने मतों का प्रयोग किया. गाँधी महाविद्यालय, उरई में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी और महामंत्री पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण कुमार और रत्नाकर त्रिपाठी के मध्य सीधा मुकाबला था और महामंत्री पर श्रीकांत राजपूत और खेमराज के बीच मुकाबला था.
.
मतगणना दोपहर बाद २:३० बजे आरम्भ हुई. समस्त मतपत्रों को एकत्र करके सौ-सौ के बंडलों में बनाकर कुल दस चक्रों में मतगणना संपन्न हुई. अंतिम मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार विजयी घोषित किये गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रत्नाकर त्रिपाठी को १४५ मतों से पराजित किया. प्रवीण कुमार को ५१० और रत्नाकर त्रिपाठी को ३६५ मत प्राप्त हुए. महामंत्री पद पर श्रीकांत राजपूत को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खेमराज को १०५ मतों से पराजित किया. श्रीकांत को ४९५ और खेमराज को ३९० मत प्राप्त हुए.
.
चक्रवार मतगणना निम्नवत है.
अध्यक्ष पद हेतु मतगणना
चक्र
प्रत्याशी-१
अक्षय
प्रत्याशी-२
प्रवीण
प्रत्याशी-३
रत्नाकर
अवैध मत
पहला
०१
४१
५६
०२
दूसरा
००
६२
३३
०५
तीसरा
०३
७८
१९
००
चौथा
०२
५४
४०
०४
पाँचवाँ
०३
५२
४४
०१
छठवाँ
०१
४६
५३
००
सातवाँ
०१
५१
४३
०५
आठवाँ
००
६८
३१
०१
नौवाँ
००
५५
४५
००
दसवाँ
००
०३
०१
००
.
महामंत्री पद हेतु मतगणना
चक्र
प्रत्याशी-१
खेमराज
प्रत्याशी-२
श्रीकांत
अवैध मत
पहला
४१
५६
०३
दूसरा
४७
४९
०४
तीसरा
४०
५४
०६
चौथा
३४
६३
०३
पांचवां
५०
५०
००
छटवां
३०
६९
०१
सातवाँ
४८
५१
०१
आठवाँ
३९
५८
०३
नौवाँ
५८
४२
००
दसवाँ
०३
०३
००
.
आज ही दोनों पदों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अलका नायक द्वारा शपथ भी दिलवा दी गई. शांतिपूर्ण मतदान-मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार पटेल ने समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट किया. मतदान-मतगणना में सहयोग के लिए प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया.
.

आतंकवाद निरोधक दिवस पर गोष्ठी : आजादी का अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की जयंतियाँ एवं दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जारी दिशा-नि...